Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 20:43

लंदन : ब्रिटेन की भारतीय मूल की वरिष्ठ मंत्री प्रीति पटेल ने भारत के नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में एकपक्षीय कवरेज करने के कथित मामले में बीबीसी से औपचारिक शिकायत की है।
प्रीति पटेल ने 19 मई को बीबीसी के महानिदेशक लॉर्ड टोनी हॉल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि भारतीय आम चुनाव की कवरेज के दौरान 16 मई को परिणामों की घोषणा पर बीबीसी के कार्यक्रम ‘न्यूजनाइट’ के संबंध में ब्रिटेन में बसे भारतीय समुदाय के लोगों से कई शिकायतें मिली हैं ।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पटेल को इंडियन डायसपोरा चैम्पियन नियुक्त किया है। पटेल के पत्र में लिखा है, ‘ब्रिटिश भारतीय समुदाय के बहुत से लोग, विशेष रूप से गुजराती मूल के लोग, प्रधानमंत्री चुने गए नरेन्द्र मोदी के बारे में की गयी रिपोर्टिंग से अपमानित महसूस कर रहे हैं।’
कंजरवेटिव पार्टी की सांसद ने कार्यक्रम के प्रस्तोता याल्दा हकीम द्वारा मोदी को ‘विवादित व्यक्तित्व’ बताए जाने का विरोध किया है। उनके पत्र में जोर दिया गया है, ‘मोदी के राजनीतिक विरोधियों ने उनकी छवि विवादित व्यक्तित्व की बना दी है। इसलिए, बीबीसी जैसे पक्षपात रहित संस्था द्वारा इसका इस्तेमाल करना मोदी के राजनीतिक विरोधियों के रूख का समर्थन करना होगा। यह उचित रिपोर्टिंग नहीं होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 20:41