Last Updated: Friday, February 14, 2014, 00:05
लंदन : टेलीविजन गेम शो में 2,50,000 पाउंड (2.5 करोड़ रुपये) की रकम जीतने के साथ ही ब्रिटेन का एक सिख रातोरात करोड़पति बन गया। रूप सिंह चैनल-4 पर आने वाले शो ‘डील और नो डील’ में 2,50,000 पाउंड की राशि जीतने वाले सातवें और दूसरे पुरूष प्रतिभागी हैं।
उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में रहने वाले 54 वर्षीय सिंह ने जीतने के बाद कहा कि गेम से पहली रात को मेरी बेटी ने बड़ी मासूमियम से कहा था कि पिताजी मुझे ‘कॉनफेती’ चाहिए। जब मुझे 46,000 पाउंड की डील मिली तो मुझे सिर्फ ‘पिताजी मुझे ‘कॉनफेती’ चाहिए’ याद था और मैंने नो डील कह दिया। मुझे अभी भी याद नहीं है कि उसके बाद क्या हुआ मुझे सिर्फ ‘कॉनफेती’ और लोगों का गले मिलना, बधाई देना याद था।
सिंह ने जीती हुई राशि से परिवार और दोस्तों के लिए उपहार खरीदे हैं और अपने लिए बाइक ली है। वह कुछ धन दान करने की भी योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 00:05