मुंबई आतंकी हमले के पीड़ित ने ताज होटल के मालिकों पर किया केस

मुंबई आतंकी हमले के पीड़ित ने ताज होटल के मालिकों पर किया केस

लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान लकवाग्रस्त हुए एक व्यक्ति के मुआवजे के दावे पर सोमवार को सुनवाई शुरू की। पीड़ित व्यक्ति ने ताज महल पैलेस होटल के मालिकों पर मुकदमा किया है।

व्हीलचेयर के सहारे जिंदगी गुजार रहे पीड़ित विल पिके ने आरोप लगाया कि होटल के मालिकों ने हमले की चेतावनी के बावजूद सुरक्षा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती। विल पिके के वकीलों की टीम टाटा के स्वामित्व वाली होटल कंपनी के खिलाफ यहां स्थित उच्च न्यायालय में मुकदमा लड़ेगी।

33 वर्षीय फ्रीलांस फिल्मकार के वकील फीलिप हवेर्स ने अदालत में न्यायमूर्ति स्टीवर्ट से कहा कि उन्होंने हल्के में यह दावा नहीं किया है बल्कि इसके लिए काफी लंबे समय तक सोच विचारकर यह फैसला किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 09:03

comments powered by Disqus