नेपाल में बस दुर्घटना में 4 भारतीयों समेत 17 की मौत

नेपाल में बस दुर्घटना में 4 भारतीयों समेत 17 की मौत

नेपाल में बस दुर्घटना में 4 भारतीयों समेत 17 की मौतकाठमांडो : पश्चिमी नेपाल में हिंदू तीर्थयात्रियों से खचाखच भरी एक बस के नदी में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई है जिनमें कम से कम चार भारतीय हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बस में करीब 60 तीर्थयात्री सवार थे जिनमें से अधिकतर भारतीय थे। बस स्वर्गद्वारी से कपिलवस्तु के कृष्णानगर लौट रही थी लेकिन वह कल शाम रास्ते में वह पर्वतीय सड़क पर फिसल गई और प्यूठान में नदी में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि सड़क से फिसलने के बाद बस करीब 100 मीटर तक लुढकी और काठमांडो के 400 किलोमीटर पूर्व में लामाचौर गांव के निकट नदी में गिर गई।

मुख्य जिला अधिकारी राम बहादुर करमबंग ने बताया कि अधिकतर पीड़ित तीर्थयात्री भारतीय हैं।

पुलिस ने बताया कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल छह अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए चार भारतीयों की पहचान सतगुरू हरजन, सनाही हरजन, फुलो हरजन और दिलु हरजन के रूप में हुई है।40 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मारे गए अन्य लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 14:55

comments powered by Disqus