कनाडा के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी

कनाडा के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी

ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने नरेंद्र मोदी को चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा कि वह दोनों देशों की सामाजिक एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत करने एवं जनता के हित को देखते हुए नई भारत सरकार के साथ काम करने को लेकर आाशान्वित हैं।

हार्पर ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 55 करोड़ मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। इस चुनाव के अभूतपूर्व पैमाने ने भारतीय लोकतंत्र की जीवनशक्ति एवं ताकत का परिचय दिया। भारत के साथ स्वतंत्रता के मूल्यों, लोकतंत्र, मानवाधिकार एवं कानून को साझा करना हमारे लिए गर्व की बात होगी।

विदेश मंत्रालय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के संसदीय सचिव दीपक ओबराय ने मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने स्पष्ट कर दिया कि देश के आर्थिक पुनर्निर्माण का नरेंद्र मोदी का संदेश भारतीय मतदाताओं की आवाज थी। मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाईयों को छूने की ओर कदम बढ़ाएगा। कंजरवेटिव पार्टी के सांसद केल सीबाक ने शुक्रवार को हाउस ऑफ कॉमन में कहा कि ये चुनाव भारतीय लोकतंत्र की परिपक्व ता एवं ताकत को दर्शाते हैं। मैं कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के नई दिशा में बढ़ने की खुशी में हम भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 17, 2014, 11:34

comments powered by Disqus