Last Updated: Monday, March 17, 2014, 12:22
बेरूत: पूर्वी लेबनान के नबी ओठमान कस्बे में रविवार रात एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी कार में विस्फोट कर दिया, जिसके कारण कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। सोमवार को नेशनल न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर दी है कि कार विस्फोट मुख्य सड़क पर एक गैस स्टेशन के पास हुआ। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्मघाती हमले में लगभग 20 किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था।
लेबनान के अल-नुसरा मोर्चे ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने इसके पहले फ्री सुन्नी बटालियन द्वारा ली गई जिम्मेदारी को खारिज कर दिया है। फ्री सुन्नी बटालियन एक कट्टरपंथी सुन्नी संगठन है जिसने कहा है कि उसने सीरिया में हिज्बुल्ला की संलिप्तता के बदले स्वरूप इस हमले को अंजाम दिया है।
अल-नुसरा मोर्चा अलकायदा से संबद्ध एक आतंकवादी संगठन है। संगठन ने कहा है कि उसने लेबनान में ईरान से संबंधित पार्टी को चेतावनी दी है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के समर्थन में लड़ने और सुन्नियों के खिलाफ हमला करने की कीमत उसे चुकानी होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 17, 2014, 12:22