‘आदिमानवों’ को भारत-पाक विदेश नीति का फैसला नहीं करना चाहिए: बिलावल

‘आदिमानवों’ को भारत-पाक विदेश नीति का फैसला नहीं करना चाहिए: बिलावल

‘आदिमानवों’ को भारत-पाक विदेश नीति का फैसला नहीं करना चाहिए: बिलावलकराची : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि ‘पहाड़ियों में रहने वाले आदिमानवों’को पाकिस्तान और भारत की विदेश नीति के भविष्य का फैसला करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।

बिलावल ने कहा, ‘हमें सरकार से इतर ताकतों, पहाड़ियों में रहने वाले आदिमानवों को पाकिस्तान और भारत की विदेश नीति के बारे में फैसला करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।’ यह पूछे जाने पर कि मुंबई हमले के बाद आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता का निवारण करने को लेकर पीपीपी की तरफ से प्रतिबद्धता थी, तो बिलावल ने कहा, ‘सिर्फ मैं नहीं, पीपीपी भी भारत के साथ शांति और सभी विवादों का समाधान करने को लेकर प्रतिबद्ध है।’

उन्होंने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हम भारत की चिंता के कारण आतंकवाद की समस्या का निवारण नहीं कर रहे, बल्कि अपनी चिंता के कारण यह कर रहे हैं। पीपीपी और पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद के मुद्दे का निवारण करती रही है।’(एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 23:57

comments powered by Disqus