Last Updated: Friday, June 6, 2014, 16:13
न्यूयॉर्क : अमेरिका में राजनीतिक प्रचार के लिए हजारों डॉलर का अवैध दान देने के मामले में भारतीय मूल के अमेरिकी होटल मालिक संत सिंह चटवाल की सजा को अक्टूबर तक टाल दिया गया है।
अमेरिकी जिला जज आई लियू ग्लेस्सर ने चटवाल के वकील जॉनाथन सक द्वारा इस हफ्ते के शुरू में किए अनुरोध को मंजूरी दे दी जिसमें सजा को 31 जुलाई से टालने का अनुरोध किया गया था। अब सजा 23 अक्टूबर से तय की गई है।
पद्म भूषण से सम्मानित 70 वर्षीय चटवाल, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के लिये धन जुटाने वाले प्रमुख व्यक्ति रहे हैं। उन्हें अप्रैल में संघीय चुनाव प्रचार कानून के उल्लंघन की साजिश के लिए दोषी ठहराया गया, क्योंकि उन्होंने 1,80,000 डॉलर का दान तीन उम्मीदवारों को दूसरे दानदाताओं के जरिये दिलवाया जिन्हें बाद में धन की भरपाई कर दी गई और फिर साक्ष्यों से छेड़छाड़ की गई। चटवाल को 7,50,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया है और उन्होंने अपना पासपोर्ट जमा करा दिया।
उनको अधिकतम 25 वर्ष की सजा हो सकती है। लेकिन सरकार के साथ मामले में हुये समझौते के तहत चटवाल को पांच साल से कुछ ज्यादा की सजा हो सकती और उन्हें 5,00,000 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वह अमेरिका को दस लाख डॉलर का जुर्माना देने के लिए भी राजी हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 16:13