पाक में कुपोषण से मरने वाले बच्चों की संख्या 67 हुई

पाक में कुपोषण से मरने वाले बच्चों की संख्या 67 हुई

इस्लामाबाद/कराची : दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के सूखा प्रभावित सिंध प्रांत में कथित रूप से कुपोषण के कारण कम से कम 67 नवजात शिशुओं और बच्चों की मौत को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय शर्म बताया है।

सिंध के मुख्य सचिव द्वारा सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया कि दिसंबर में 26, जनवरी में 18 और फरवरी में 23 मौतें हुई हैं।

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश तसादुक हुसैन जिलानी ने मौतें रोकने में सरकार की नाकामी के बारे में कहा, वहां जो कुछ हो रहा है उससे हमारे सिर शर्म से झुक जाने चाहिए। उचित चिकित्सकीय सुविधाओं की कमी से आम लोगों की परेशानी और बढ गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 23:36

comments powered by Disqus