अर्जेंटीना : यौन उत्पीड़न के बाद माता-पिता से अलग किए गए बच्चे

अर्जेंटीना : यौन उत्पीड़न के बाद माता-पिता से अलग किए गए बच्चे

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के एक ही प्रांत में महज एक साल में लगभग 300 लड़के...लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आने पर प्रशासन को इन बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करना पड़ा है।

31 मई से बीते एक साल तक देखे गए उत्पीड़न के ये मामले ब्यूनस आयर्स प्रांत तक ही सीमित थे। अर्जेंटीना की कुल 4.1 करोड़ की आबादी में से 1.46 करोड़ लोग इस प्रांत में रहते हैं।

स्थानीय बाल और युवा कल्याण कार्यालय ने रविवार को कहा कि अधिकारियों ने प्रांत में 1,144 मामलों पर कार्रवाई की। इनमें से 270 बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया और उनके दादा-दादी या अन्य परिवार के पास भेज दिया गया।

कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है ‘‘इस तरह के उत्पीड़न का पता लगाना अक्सर मुश्किल होता है इसलिए परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और अध्यापकों का चौकस रहना जरूरी है।’’ रिपोर्ट में कहा गया कि 85 प्रतिशत मामलों में उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति या तो परिवार का सदस्य होता है या बच्चे का कोई अन्य परिचित ही होता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 11:03

comments powered by Disqus