चिली आग: 12 की मौत, 2000 घर नष्ट, 10000 लोगों का पलायन

चिली आग: 12 की मौत, 2000 घर नष्ट, 10000 लोगों का पलायन

चिली आग: 12 की मौत, 2000 घर नष्ट, 10000 लोगों का पलायनवालपारैसो : चिली बंदरगाह में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी आज भी संघर्ष कर रहे हैं और इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, 500 लोग घायल हुए हैं, 2,000 घर नष्ट हो गये हैं और 10,000 लोगों को पलायन करना पड़ा है।

शुरू में लगा था कि शनिवार को लगी आग पर 24 घंटे में काबू पा लिया जाएगा लेकिन कल दोपहर में हवा चलने के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां वहां नहीं भेजी जा सकीं क्योंकि संकरी सड़कें खाली छोड़े गए वाहनों और मलबे के कारण बंद हो गयी है। हालांकि दमकलकर्मियों की संख्या काफी कम है लेकिन वे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैंै।

आग बुझाने के लिए आसमान से 20 हेलीकॉप्टर और विमान पानी की बौछार करने के लिए लगाए गए हैं लेकिन चिली के राष्ट्रीय आपात अधिकारी ने बताया कि आग अभी भी नियंत्रण से बाहर है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 15:38

comments powered by Disqus