कुनमिंग आतंकी हमले के लिए चीन ने इस्लामी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया

कुनमिंग आतंकी हमले के लिए चीन ने इस्लामी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया

कुनमिंग आतंकी हमले के लिए चीन ने इस्लामी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहरायाबीजिंग : चीन ने झिनजियांग प्रांत के कुनमिंग शहर में रेलवे स्टेशन पर चाकूओं और तलवारों से किए गए आतंकी हमले के लिए रविवार को इस्लामी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया। इस घटना में 33 लोगों की मृत्यु हो गई और 130 लोग घायल हुए।

दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में शनिवार रात तब खलबली मच गई थी जब कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर मौजूद भीड़ पर अचानक ही चाकुओं और तेजधार हथियारों से लैस उग्रवादियों ने हमला कर दिया था।

आज सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, ‘यह एक सुनियोजित आतंकी हमला था।’ इसके मुताबिक, पुलिस ने चार हमलावरों को मार गिराया और अन्य की तलाश जारी है। इसमें यह भी कहा गया है कि हमले में दस से ज्यादा ‘संदिग्ध उग्रवादी’ शामिल थे।

कुनमिंग की नागरिक सरकार ने आज बताया कि अपराध स्थल पर मौजूद साक्ष्य दर्शाते हैं कि झिनजियांग के अलगाववादी तत्वों ने इस हमले की योजना बनाई थी। यह पहली बार है जब प्रतिबंधित संगठन पूर्वी तुरिस्तान इस्लामिक आंदोलन (ईटीआईएम) के कथित उग्रवादियों ने प्रांत के बाहर इस तरह का भीषण हमला किया है। यह संगठन मुस्लिम उयगूर बहुल झिनजियांग की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 2, 2014, 14:18

comments powered by Disqus