चीन आतंकवाद से लड़ने के लिए दुनिया के देशों को करेगा सहयोग

चीन आतंकवाद से लड़ने के लिए दुनिया के देशों को करेगा सहयोग

बीजिंग : थ्येनमन चौक पर यहां भीषण कार हादसे की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाले इस्लामी आतंकवादी समूह की ओर से ताजा आतंकवादी खतरे के बीच चीन ने आज आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया।

चीन ने तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी (टीआईपी) के बारे में रिपोर्ट का संज्ञान लिया है जिसने थ्यानमन चौक हमले की जिम्मेदारी ली है और साथ ही अधिक हमले करने की चेतावनी भी जारी की है। यह समूह शिनज्यांग प्रांत में सक्रिय है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

चीन इस समूह को ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) कहता है जो शिनज्यांग प्रांत की आजादी के लिए संघर्ष का दावा करता है। किन ने कहा कि और हमले करने की धमकी पूरी तरह इस आतंकवादी समूह के इरादों की पुष्टि करती है।

First Published: Monday, November 25, 2013, 19:16

comments powered by Disqus