Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 00:05
बीजिंग : चीन ने तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा द्वारा थ्येनआनमन चौक कार्रवाई की 25 वीं बरसी पर उससे वैश्विक लोकतंत्र की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करने पर आज उनकी निंदा करते हुए कहा कि दलाई लामा ने टिप्पणियां गलत उद्देश्यों के साथ की हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने यहां कहा, ‘दलाई लामा का असली चेहरा सब पहचानते हैं। उनके बयान के पीछे गलत उद्देश्य छिपे हैं।’ गौरतलब है कि दलाई लामा ने थ्येनआनमन चौक कार्रवाई की संवेदनशील बरसी पर चीन से लोकतंत्र अपनाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘शहीद हुए’ लोगों के लिए प्राथनाएं कीं।
एक दुर्लभ कदम उठाते हुए 78 वर्षीय तिब्बती नेता ने 4 जून, 1989 को बीजिंग के थ्येनआनमन चौक पर सैन्य कार्रवाई में मारे गए सैकड़ों लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के लिए प्रार्थनाएं कीं।
वाशिंगटन में जारी किए गए एक बयान में नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा ने कहा, ‘मैं स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘विश्व अर्थव्यवस्था में एकीकृत होने के लिए जहां शानदार प्रगति हुई, मेरा मानना है कि वैश्विक लोकतंत्र की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए भी चीन को प्रोत्साहित करना उतना ही महत्वपूर्ण है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 00:05