Last Updated: Sunday, May 18, 2014, 11:26
बीजिंग : चीन ने इस सप्ताह वियतनाम में हुए चीन विरोधी दंगों के बाद वहां से अपने सैकड़ों नागरिकों को निकाला शुरू कर दिया है जिसमें कई चीनी कारखानों को निशाना बनाया गया है।
वियतनाम में यह दंगे चीन के विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में ऑयल ड्रिल स्थापित करने के प्रयास के विरोध में हुए हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वियतनाम में भीषण हिंसा के बाद से अभी तक वहां से तीन हजार से अधिक चीनी नागरिकों को निकालर स्वदेश पहुंचाया जा चुका है।
मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ये नागरिक वियतनाम में चीनी दूतावास की सहायता से चीन लौट आये हैं। चीन का कहना है कि हिंसा में उसके दो नागरिक मारे गए हैं जबकि 100 अन्य घायल हुए हैं जबकि आधिकारिक मृतक संख्या 21 है।
दोनों देशों के बीच तनाव उस समय बढ़ गया जब चीन ने गत एक मई को दक्षिण चीन सागर के विवादास्पद क्षेत्र में एक ऑयल रिग लगाने का प्रयास किया। उसके बाद से दोनों देशों के नौसैनिक पोत एकदूसरे के जलक्षेत्र का उल्लंघन कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 11:26