Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 11:12

बीजिंग: विवादित द्वीप समूह को लेकर जापान के साथ उपजे तनाव के कुछ दिनों बाद ही आज चीन ने दक्षिणी चीन सागर में अपना पहला विमान वाहक पोत तैनात कर दिया।
‘लियाओनिंग’ को पूरे परीक्षण के बाद विवादित जल क्षेत्र में तैनात किया गया है। इसे चीन की इस क्षेत्र में अपनी धाक बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। चीन लगभग संपूर्ण दक्षिणी चीन सागर पर अपना दावा करता है। उसके इस दावे को वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया और ब्रुनेई खारिज करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 10:02