जासूसी करना बंद करे अमेरिका : चीन

जासूसी करना बंद करे अमेरिका : चीन

बीजिंग : चीनी नेताओं और कारोबारों की एनएसए की जासूसी के बारे में एडवर्ड स्नोडेन के खुलासों पर चिंता जताते हुए चीन ने आज मांग की कि अमेरिका तथ्यों का ब्यौरा दे और जासूसी गतिविधियों को बंद करे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने आज यहां मीडिया से कहा, हम संबद्ध रिपोर्टों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं। उन्होंने स्नोडेन का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने चीनी नेताओं की जासूसी की और हुआवेई जैसे शीर्ष संचार नेटवर्क में सेंध लगाई।

होंग ने स्नोडेन द्वारा मुहैया किए गए दस्तावेजों के आधार पर आई रिपोर्ट के जवाब में कहा कि काफी समय से मीडिया में आ रही रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि अमेरिका ने चीन सहित कई देशों में जासूसी की है। उन्होंने कहा कि चीन ने अमेरिका के समक्ष कई आपत्तियां दर्ज करा कर उसे स्पष्टीकरण देने और ऐसा बर्ताव बंद करने को कहा था।

हुआवेई के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा एनएसए की इसी तरह की आलोचना किए जाने के बाद चीन की यह प्रतिक्रिया आई है। हुआवेई के एक शीर्ष अधिकारी रोलांड स्लोडक ने कहा, यदि रिपोर्ट की बातें सही हैं तो हुआवेई वैसी गतिविधियों की निंदा करती है जिसने हमारे आंतरिक नेटवर्क में सेंध लगाई और हमारे संचार की निगरानी की।

गौरतलब है कि शेंजेन आधारित हुआवेई की स्थापना 1987 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्व इंजीनियर रेन झेंगफेई ने की थी और अब यह दुनिया की शीर्ष संचार उपकरण निर्माता कंपनी है। होंग ने कहा, चीन साइबर हमलों का पीड़ित है। हम हैकिंग की गतिविधियों का सख्त विरोध करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 19:37

comments powered by Disqus