चीन ने सड़क पर उतारे युद्धक विमान : रिपोर्ट

चीन ने सड़क पर उतारे युद्धक विमान : रिपोर्ट

बीजिंग : चीन ने एक विशेष तकनीक माध्यम से अपने युद्धक विमान सड़क पर उतारे और इन विमानों ने सड़क से ही उड़ान भरी। इस तकनीक का इस्तेमाल युद्ध के समय आपात लैंडिंग के लिए हो सकता है।

हेनान प्रांत की एक सड़क से उड़ान भरते एक विमान की तस्वीर प्रकाशित हुई है और इस तस्वीर में एक पेट्रोल पम्प भी दिखाई दे रहा है। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की वायुसेना राजमार्गों के माध्यम से विमानों के उड़ान भरने और उतरने का परीक्षण करती है ताकि आपात लैंडिंग से जुड़ी वायुसेना की क्षमता में इजाफा किया जा सके। इससे सैन्य और असैन्य बलों के बीच सहयोग भी बढ़ेगा। सड़क का इस्तेमाल मालवाहक विमानों तथा असैन्य विमान के लिए वैकल्पिक हवाई अड्डे के तौर पर हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 15:54

comments powered by Disqus