आतंकवाद पर अमेरिकी रिपोर्ट गैरजिम्मेदाराना : चीन

आतंकवाद पर अमेरिकी रिपोर्ट गैरजिम्मेदाराना : चीन

बीजिंग : शिनजियांग में चाकू और बम के घातक हमले के कुछ दिन बाद, चीन ने आज एक अमेरिकी रिपोर्ट को ‘गैरजिम्मेदाराना’ कहकर इसकी निंदा की। इस अमेरिकी रिपोर्ट में आतंकवाद से निबटने में चीन की खुलेपन की कमी की आलोचना की गयी और वाशिंगटन पर इस मुददे पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया गया।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने वर्ष 2013 के लिए आतंकवाद पर अमेरिकी रिपोर्ट में चीन संबंधी सामग्री होने पर असंतोष जताया जिसमें आतंकवाद के विषय पर बीजिंग के सहयोग को ‘मामूली’ करार दिया।

गांग ने कहा कि चीन आतंकवाद के खिलाफ जंग में अंतराष्ट्रीय सहयोग को बहुत महत्व देता है। किन ने यहां एक बयान में कहा, ‘चीन आतंकवाद से पीड़ित है, और किसी भी रूप के आतंकवाद, आतंकवादी क्रियाकलापों या किसी भी नाम से किसी के द्वारा इसके समर्थन का कड़ाई से हमेशा विरोध करता है।’

गौरतलब है कि शिनजियांग की प्रांतीय राजधानी उरूमकी में एक रेलवे स्टेशन पर कथित उईगुर इस्लामी आतंकवादियों द्वारा 30 अप्रैल को हमला किया गया जिसमें दो आत्मघाती हमलावरों सहित तीन लोगों की मौत हुई और 79 अन्य घायल हुए। बीजिंग ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 19:13

comments powered by Disqus