Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 11:21
बीजिंग : चीन के दक्षिणी गुआंग्झी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हैं।
सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने खबर दी कि यह विस्फोट सेक्झी सिटी के सानबाओ इलाके में हुआ। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के प्रबंधक और कानूनी प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 2, 2013, 11:21