Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 23:08

बीजिंग : उरूम्की में कल हुए जानलेवा हमले के बाद चीन के राष्ट्रपति शीन चिनफिंग ने आज अशांत शिन्जियांग प्रांत में इस्लामी उग्रवादियों को ‘कुचलने’ का संकल्प लिया। पुलिस को संदेह है कि दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए हमले में तीन लोग मारे गए और 79 लोग घायल हुए थे।
उरूम्की रेलवे स्टेशन पर हुए इस हमले के बारे में पहली बार विस्तार से जानकारी देते हुए चीनी पुलिस ने बताया कि हमले में दो संदिग्धों सहित तीन लोग मारे गए थे और 79 घायल हो गए थे । उग्रवादियों ने पहले लोगों को घायल किया और बाद में विस्फोट किया।
स्टेशन पर कल हुए इन विस्फोटों से करीब दो महीने पहले शिन्जियांग प्रांत के उग्रवादियों के एक समूह ने कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर चाकूओं से हमला किया था जिसमें 33 लोग मारे गए थे और 143 लोग घायल हुए थे । बाद में पता चला कि यह हमला प्रतिबंधित समूह ईस्ट तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) ने किया था।
हमलावरों ने कल पहली बार चाकू के अलावा शक्तिशाली विस्फोटकों का प्रयोग किया। इससे पहले हुए सभी हमलों में सिर्फ चाकूओं का प्रयोग किया गया था। जांचकर्ताओं ने दो संदिग्धों में से एक की पहचान दक्षिण शिन्जियांग के अक्सु के शयार
काउंटी के सेदिरदिन सवुत (39) के रूप में हुई है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, दोनों संदिग्ध धार्मिक चरमपंथ में शामिल रहे हैं । संदिग्धों ने पहले लोगों को चाकूओं से गोदा और फिर कल शाम करीब सात बजे उरूम्की दक्षिण रेलवे स्टेशन के पास विस्फोट किया। विस्फोट में दोनों संदिग्धों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 79 लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और क्षेत्र में सबकुछ सामान्य हो गया है।
हमले के कारण आज चीन के श्रमिक दिवस का उत्सव फीका पड़ गया। दक्षिण उरूम्की स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। हाल ही में शिन्जियांग प्रांत का चार दिवसीय दौरा समाप्त करने वाले राष्ट्रपति शी ने कहा कि उग्रवादियों को कुचल दिया जएगा और ‘पहले हमला करो’ की नीति के आधार पर हिंसक आंतकवादी हमलों के खिलाफ ‘निर्णायक कार्रवाई’ की जाएगी।
शिन्हुआ की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा था, ‘हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक क्षण की भी ढिलाई नहीं की जाएगी और आतंकवादियों के लगातार हमलों को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई जरूर की जानी चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 23:08