Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 19:02
बीजिंग : उत्तर-पश्चिम चीन के शिनजियांग प्रांत में आज 7.3 तीव्रता का भूकंप और उसके बाद तेज झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क सेन्टर के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 19 मिनट पर आया।
भूकंप का केन्द्र 12 किलोमीटर की गहराई में उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग प्रांत की युतिआन काउंटी में था। केन्द्र के अनुसार, भूकंप के बाद शाम पांच बजकर चौबीस मिनट पर 5.7 तीव्रता का झटका महसूस हुआ। उसके बाद भी कई झटके महसूस हुए।अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 19:02