चीनी सैटेलाइट को नजर आया लापता विमान का संभावित मलबा

चीनी सैटेलाइट को नजर आया लापता विमान का संभावित मलबा

चीनी सैटेलाइट को नजर आया लापता विमान का संभावित मलबाबीजिंग: चीन ने कहा कि मलेशिया एयरलाइन के लापता विमान की तलाश में उसने कोशिश नहीं छोड़ी है क्योंकि उसके उपग्रहों को मलेशिया और वियतनाम के बीच दक्षिण चीन सागर में संभावित मलबे के तैरते हुए तीन टुकड़े नजर आए हैं। संसद सत्र खत्म होने के बाद चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि जब तक उम्मीदें हैं, चीन लापता विमान की तलाशी में कोशिशें नहीं छोड़ेगा, जिसमें 154 चीनी यात्री सवार थे।

उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध सुराग को हम नहीं छोड़ेंगे, जो हमें मिलेगा। हम काफी निकटता से उपग्रह की तस्वीरों में सभी संदिग्ध सुराग पर नजर रखे हुए हैं। उपग्रह से ली गई तस्वीरों में लापता मलेशियाई विमान के संभावित हादसा स्थल पर तैरती हुई तीन वस्तुएं पाए जाने के बाद उनका यह बयान आया है।

उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने चल रहे सघन अंतरराष्ट्रीय तलाशी अभियान में सभी संबंधित पक्षों से जांच में तालमेल बढ़ाने और जितनी जल्द हो सके, लापता विमान का पता लगाने को कहा है।

चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस ने आज तड़के कहा कि दक्षिण चीन सागर में 6.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.63 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 20 किलोमीटर के दायरे में चीजों की निगरानी की गयी।

उपग्रह से ली गई तस्वीरों में वस्तुएं क्रमश: 13 बाय 18 मीटर, 14 बाय 19 मीटर और 24 बाय 22 मीटर की मिली हैं। ये तस्वीरें रविवार को सुबह करीब 11 बजे रिकार्ड की गयी थीं। एसएएसटीआईएनडी के मुताबिक तस्वीरों का विश्लेषण किया जा रहा है। शनिवार को तड़के लापता होने के बाद से विमान का कोई अता पता नहीं है। यह वियतनाम में हो ची मिन्ह एयर ट्रैफिक क्षेत्र से उड़ान पर था, जिसमें 154 चीनी लोगों सहित 227 यात्री सवार थे।

लापता विमान के लिए अंतरराष्ट्रीय तलाशी अभियान में 12 देशों के कम से कम 40 जहाज और करीब 40 विमान लगे हुए हंै। अभियान आज छठे दिन प्रवेश कर गया लेकिन बोइंग 777-200 विमान का कोई पता नहीं है। चीन ने विमान को चिन्हित करने की कोशिशों के तहत तकनीकी मदद प्रदान करने के लिए 10 उपग्रहों को लगाया है।

मलेशिया के परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन के हवाले से कहा है कि चीनी उपग्रहों को लापता विमान की तलाश में ‘संदिग्ध तैरती वस्तुओं’ की जहां से तस्वीरें मिली है वहां के लिए एक विमान रवाना किया गया है।

चीन के उप परिवहन मंत्री ही जियांगहोंग ने कहा कि मलाका खाड़ी में चीनी कारोबारियों के जहाज गुजर रहे हैं और वे मदद करेंगे। लेकिन, मलेशियाई अधिकारियों का अनुमान है कि विमान अंडमान सागर की ओर गया होगा। लापता विमान की तलाश में आठ नौकाओं और पांच हेलिकॉप्टरों के साथ चीनी सैन्य बल 19,768 वर्ग किलोमीटर जलक्षेत्र का जायजा लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 12:49

comments powered by Disqus