Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 20:08
बीजिंग : चीन ने देश के मध्य और पूर्वी हिस्से में बर्फीले तूफान की अशांका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। इससे छुट्टियां मनाने पहुंचे सैलानियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां की मौसम विज्ञान प्राधिकरण की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक शांक्सी, शानजी, हेनान, शानदोंग, अनुहुई, जियांगसू और हुबेई प्रांतों में कम कल तक बर्फीला तूफान आ सकता है।
उसने कहा कि कुछ स्थानों पर बर्फीला तूफान शुक्रवार तक रह सकता है। हुबेई प्रांतों के चार प्रमुखों शहरों के सभी राजमार्गों और हेनान प्रांत के ज्यादातर राजमार्गों को बंद कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 20:08