नए सुधार के तहत चीन करेगा अपनी सेना के आकार में कटौती

नए सुधार के तहत चीन करेगा अपनी सेना के आकार में कटौती

बीजिंग : चीन ने यह घोषणा की है कि वह अपने 23 लाख सैन्यकर्मियों वाली मजबूत सेना के आकार में कमी लाने की योजना बना रहा है। चीन की योजना के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में गैर योद्धकों की संख्या घटाई जाएगी। आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व की सबसे बड़ी सेना पीएलए में इसकी संरचना को और अनुकूल बनाने के उद्देश्य से गैर योद्धकों की संख्या में कटौती की जाएगी।

चीनी सेना ने गायकों, नर्तकों और एथलीट (खिलाड़ियों) को गैर लड़ाकू इकाईयों में सूचीबद्ध किया है। नई नीति के मुताबिक चीन देश की सुरक्षा मांगों को ध्यान में रखते हुए सैन्य अधिकारियों से लेकर सैनिकों के अनुपात और लड़ाकू योद्धाओं से लेकर गैर लड़ाकू योद्धाओं के अनुपात को समायोजित और उनमें सुधार करेगा।

इस सुधार की घोषणा सत्ताधारी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान की गई। यह भी तय किया गया कि सेना अन्य देशों की तरह सरकार के अंतर्गत कार्य नहीं कर रही है बल्कि अब वह सीधे तौर पर पार्टी के अंतर्गत कार्य कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 16:40

comments powered by Disqus