Last Updated: Friday, May 30, 2014, 18:46

बीजिंग : चीन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वर्ष भारत यात्रा के लिए आमंत्रित करने का आज स्वागत किया और कहा कि दोनों देश प्रस्तावित उच्च स्तरीय दौरे को अंतिम रूप देने के लिए एक दूसरे के सम्पर्क में हैं।
शी को मोदी ने निमंत्रण तब दिया जब चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने उन्हें फोन किया और उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए बधाई दी। शी को भारत यात्रा के लिए निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने कहा कि ली की मोदी के साथ बातचीत के दौरान दोनों पक्ष चीन-भारत रणनीतिक सहयोग साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए।
उन्होंने कहा, ‘पूर्व में कई भारतीय नेता कई मौकों पर शी चिनफिंग को भारत यात्रा के लिए आमंत्रित कर चुके हैं। चीन इसकी प्रशंसा करता है। दोनों पक्ष इस मामले पर कूटनीतिक माध्यमों से एकदूसरे के साथ संवाद में हैं।
शी की यात्रा का विस्तृत ब्योरा चीन के विदेश मंत्री वांग यी की आगामी भारत यात्रा के दौरान तय होने की संभावना है जब वह मोदी को निजी तौर पर बधाई देने तथा नयी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करने के लिए आएंगे। वांग आठ जून को नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान भारत पंचशील के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर होने वाले समारोह में शीर्ष नेताओं के हिस्सा लेने की घोषणा कर सकता है।
अधिकारियों ने कहा कि चीन की इच्छा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को यहां 28 जून को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए जिसमें शी और म्यामां के राष्ट्रपति थिन सेन के हिस्सा लेने की संभावना है। वांग की यात्रा के दौरान कई लंबित निर्णयों पर एक विस्तृत रूपरेखा सामने आने की उम्मीद है जिसमें चीन के निवेश पार्क, भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण में चीन की हिस्सेदारी, व्यापार घाटे के समाधान के लिए भारत के सू़चना प्रौद्योगिकी और फार्मास्युटिकल्स तक अधिक पहुंच मुहैया कराना शामिल है । व्यापार घाटा इस समय करीब 35 अरब डालर है।
सत्ता संभालने के सालभर के भीतर चीन में स्वयं को एक ताकतवर नेता के तौर पर स्थापित करने वाले शी भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए लगातार संदेश दे रहे हैं। चीन में नेतृत्व पदक्रम में दूसरे नम्बर पर आने वाले ली ने प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपने पहले विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना। भारत यात्रा के बारे में शी की रूचि के बारे में जानकारी पिछले दौर की सीमा वार्ता के दौरान दी गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 18:46