अपनी एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा चीन : विदेश मंत्री

अपनी एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा चीन : विदेश मंत्री

अपनी एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा चीन : विदेश मंत्री बीजिंग : पड़ोसी देशों के साथ चल रहे सीमा विवादों की पृष्ठभूमि में चीन ने आज ऐसे देशों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से राजनयिक संबंधों को आगे बढ़ाते हुए अपने क्षेत्र की ‘एक-एक इंच’ जमीन की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यहां चल रहे राष्ट्रीय पीपुल्स कांग्रेस के सत्र से इतर अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम ऐसी कोई चीज नहीं लेंगे जो हमारी नहीं है लेकिन हम अपनी जमीन के एक-एक इंच टुकड़े की रक्षा करेंगे।’ उनके संवाददाता सम्मेलन में भरत का सीधा जिक्र नहीं किया गया लेकिन उन्होंने जापान पर खुला हमला बोला और अपने पड़ोसी द्वारा दक्षिणी चीन सागर पर चीन के दावों को चुनौती दिए जाने पर कड़ी टिप्पणियां कीं।

गौरतलब है कि चीनी सैनिकों द्वारा बार बार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं हुई है और चीन दक्षिणी तिब्बत के तौर पर अरूणाचल प्रदेश पर भी दावा करता है जो दोनों देशों के बीच चार हजार किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर चल रहे विवाद का हिस्सा है।

चीन की पड़ोसी देशों के साथ राजनयिक नीति के संबंध में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम छोटे देशों को कभी परेशान नहीं करेंगे लेकिन छोटे देशों के गैरवाजिब आरोपों को भी स्वीकार नहीं करेंगे।’ फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया और ब्रुनेई दक्षिणी चीन सागर में कई द्वीपों पर चीन की स्वायत्तता के दावों पर सवाल उठाते रहे हैं। हालिया महीनों में इन देशों के समर्थन में अमेरिका द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद यह मुद्दा और गर्मा गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 15:12

comments powered by Disqus