नेपाली सेना को 82 लाख डॉलर की सहायता देगा चीन

नेपाली सेना को 82 लाख डॉलर की सहायता देगा चीन

काठमांडो : चीन ने नेपाल सेना को दो सचल अस्पताल बनाने के लिए 82 लाख डॉलर अनुदान देने का वादा किया है। नेपाल सेना द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया है कि इस संबंध में एक प्रोटोकॉल पर शुक्रवार को बीजिंग में चीन में नेपाल के राजदूत महेश कुमार मास्की और चीन के विदेश विभाग के कार्यालय में उप प्रमुख मेजर जनरल सीआई गुओ वेई ने हस्ताक्षर किये। लगभग छह महीने पहले नेपाल के सेना प्रमुख जनरल गौरव शमशेर राणा को चीन यात्रा के दौरान चीन सरकार ने सहायता दिये जाने का वादा किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 09:31

comments powered by Disqus