`सीमा विवाद पर भारत के साथ समझौते को तैयार चीन`

`सीमा विवाद पर भारत के साथ समझौते को तैयार चीन`

बीजिंग : भारत और चीन के बीच विवादित सीमा के मुददे पर 17वीं दौर की वार्ता से पहले चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह दोनों पक्षों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों को ‘जोड़ने वाला’ बनाने के लिए शीघ्र एवं आपसी स्वीकार्य समझौता करने के लिए तैयार है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शीघ्र समझौता भारत और चीन दोनों के हितों को पूरा करता है। दोनों सरकारों का यह रणनीतिक लक्ष्य है।

भारत और चीन 10-11 फरवरी को नई दिल्ली में सीमा के मुददे पर विशेष प्रतिनिधियों की 17वें दौर की बातचीत करेंगे। पिछले साल सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर दोनों देशों के हस्ताक्षर के बाद यह इस तरह की पहली बैठक है।

यह बातचीत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और चीन के यांग जियाची के नेतृत्व में होगी। हांग ने कहा कि चीन दोनों पक्षों को स्वीकार्य निष्पक्ष और तार्किक ढांचा हासिल करने के लिए वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारत की सरकार के साथ काम करने को तैयार है ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों को दोनों तरफ के लोगों को जोड़ने वाला बनाया जा सके।

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि दोनों देशों के बीच 2005 में सीमा के मुददे को सुलझाने के लिए राजनीतिक पैमानों पर सहमति पर हस्ताक्षर के बाद वार्ता में कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। हांग ने कहा कि दोनों पक्षों ने 16 दौर की वार्ता के दौरान इस विवाद को सुलझाने के लिए काफी काम किया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में विशेष प्रतिनिधियों की बैठकों का तंत्र स्थापित होने के बाद से 16 दौर की वार्ताओं में हमने इस मुद्दे पर गहराई से अपने नजरिए साझा किए और सकारात्मक प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों ने दोहराया है कि द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विकास पर सीमा के प्रश्न का साया नहीं होना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 19:11

comments powered by Disqus