जनरल के बेटे की 10 वर्ष जेल की सजा बरकरार

जनरल के बेटे की 10 वर्ष जेल की सजा बरकरार

बीजिंग : चीन की एक अदालत ने सामूहिक हत्याकांड के मामले में सेना के एक शीर्ष जनरल के किशोर बेटे की 10 वर्ष कारावास की सजा बरकरार रखी है। सरकारी मीडिया ने बताया कि बीजिंग म्युनिसिपल नंबर 1 इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट ने मेजर जनरल ली शुयांगजियांग के बेटे ली तियानयी (17) की सजा की पुष्टि की। तियानयी उन पांच लोगों में शामिल था जिन्होंने 7 फरवरी को बीजिंग के एक होटल में एक महिला का सामूहिक बलात्कार किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 13:10

comments powered by Disqus