Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 09:27
बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक अधिकारी को आज भ्रष्टाचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि सीपीसी की हेनान प्रांतीय समिति के पूर्व कार्यकारी उपमहानिदेशक चेन जियांगे को रिश्वत लेने, बड़ी मात्रा में आय से अधिक संपत्ति रखने और पद का दुरूपयोग करने के मामले में दोषी ठहराया गया।
नानयांग सिटी इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट द्वारा जारी बयान में कहा गया कि चेन ने प्रांत में अलग अलग जिम्मेदारियों के दौरान घूस ली थी। खबर में कहा गया कि उन्होंने नौ अपार्टमेंट को बाजार से कम कीमत पर दिलाने के लिए अपने प्रियजनों, परिजनों और मित्रों को मदद पहुंचाने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाडा किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 09:27