Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 19:07
सिंगापुर : चीन के एक शीर्ष जनरल ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे और अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल पर यहां शांग्री ला वार्ता के दौरान चीन को निशाना बनाकर ‘उकसावे वाली’ टिप्पणियां करने में एक दूसरे का ‘संयोजन’ और ‘समर्थन’ करने का आरोप लगाया।
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ‘डिप्टी चीफ आफ स्टाफ’ लेफ्टिनेंट जनरल वांग ग्वांझोंग ने कहा कि एबे और हेगल ने ‘चीन के खिलाफ गैरजरूरी आलोचनाएं कीं’ जो अस्वीकार्य हैं।
चीन के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल वांग आज इस वार्ता में 13वें अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक अध्ययन संस्थान (आईआईएसएस) के एशिया सुरक्षा सम्मेलन में पहले से तैयार भाषण आधा पढ़ने के बाद बोले कि एबे और हेगल की आलोचना ‘मेरी अपेक्षा से पूरी तरह से बाहर थी।’
एबे ने शुक्रवार को वार्ता के शुरूआती चरण में अपने संबोधन में चीन का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया था लेकिन क्षेत्रीय विवादों खासकर दक्षिण चीन सागर, में बीजिंग के व्यवहार की आलोचना की थी। इसी मंच पर हेगल ने दक्षिण चीन सागर में अपना दावा जताने के लिए चीन के अस्थिर और एकतरफा कार्रवाई की निंदा की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 19:07