विदेश दौरे से चर्चा में चीन के शीर्ष नेताओं की पत्नियां

विदेश दौरे से चर्चा में चीन के शीर्ष नेताओं की पत्नियां

बीजिंग: चीन के नए नेतृत्व के द्वारा सत्ता संभालने के बाद ऐसी कूटनीति का एक ऐसा भी पहलू नजर आया है जिसमें सत्तासीन शीर्ष नेताओं की पत्नियां केंद्र में हैं। खासकर प्रधानमंत्री ली क्विंग की पत्नी चेंग होग के हाईप्रोफाइल अफ्रीकी दौरे को लेकर इन दिनों खासी चर्चा हो रही है। हाल तक चंकाचौध से दूर रहने वाली चेंग कल जब इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में अपने पति के साथ विमान से बाहर निकलीं और नेताओं से मुलाकात की तो उस वक्त उनके कूटनीतिक पहलू पर गौर किया गया।

कूटनीति में सत्तासीन नेताओं की पत्नियों के शामिल होने के सिलसिले में चेंग का कोई पहला नाम नहीं हैं। उनसे पहले राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी पेंग लियुआन ने पिछले साल अपने पति के राष्ट्रपति बनने के बाद विदेश दौरा किया था। वैसे पेंग अपनी गायकी की वजह से चीन के हर घर में पहचान रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा की मेहमाननवाजी की थी जिसमें चीन-अमेरिका रिश्ते को मजबूती देने के तौर पर देखा गया।
(एजेंसी)




First Published: Monday, May 5, 2014, 18:53

comments powered by Disqus