Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 00:04
बीजिंग : चीन के अशांत शिंगजियांग प्रांत में एक थाने पर धारदार हथियार और विस्फोटक लेकर हमला करने वाले आठ सशस्त्र आतंकवादियों को आज पुलिसकर्मियों ने मार गिराया। दो सप्ताह पहले पाक अधिकृत कश्मीर से सटे इसी क्षेत्र में इस तरह की घटना में 16 जानें गई थीं।
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरपश्चिम चीन के शिनजियांग उईगुर स्वायत्त क्षेत्र में आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया जबकि एक हमलावर को पकड़ लिया गया है।
काश्गर क्षेत्र के शाचे काउंटी में नौ आतंकवादियों ने चाकुओं से एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया। उन्होंने विस्फोटक भी फेंके और पुलिस कारों को आग के हवाले कर दिया। काश्गर प्रीफेक्चुरल पार्टी कमेटी के अधिकारियों ने कहा कि मौके पर आठ की मौत हुई जबकि एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट मे कहा गया कि इस मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 00:04