Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 16:58
बीजिंग : चीन के गुआंगदोंग में प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों के नाइटक्लब जाने पर पाबंदी लगा दी है। यह नया कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अधिकारी सरकारी धन का उपयोग इस तरह की गतिविधियों पर खर्च नहीं कर सकें।
गुआंगदोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझोउ शहर के अनुशासन प्रभाग की ओर से जारी नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि अधिकारियों को नाइटक्लब, प्राइवेट क्लब और डिस्को जैसे मनोरंजन स्थलों पर जाने की इजाजत नहीं होगी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार उपहार तथा दूसरे तरह के कूपन लेना भी प्रतिबंधित किया गया है। चीन की केंद्र सरकार कह ओर से 2012 में नौकरशाही के लिए जारी आठ सूत्री आचार संहिता की दिशा में उठाया गया यह एक और कदम है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 16:58