`चीनी जहाज ने नौका को टक्कर मारकर डुबोया`

`चीनी जहाज ने नौका को टक्कर मारकर डुबोया`

हनोई: दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के एक ऑयल रिग तैनात करने के कारण पैदा हुए विवाद के बीच वियतनाम ने आज आरोप लगाया कि चीनी पोत ने मछली पकड़ने की उसकी नौका को टक्कर मारी और उसे डुबो दिया।

वियतनामी समुद्री सुरक्षा के एक अधिकारी ने कहा, ‘ मैं पुष्टि करता हूं कि मछली पकड़ने की नौका को टक्कर मारी गई। नौका पर सवार 10 मछुआरे सुरक्षित हैं। नौका डूब गई।’ मई की शुरआत में विवाद भड़कने के बाद से नौका डूबने की यह पहली खबर है।

विशाल ऑयल रिग के निकट चीन और वियतनाम के दर्जनों पोतों के बीच टक्कर और पानी की बौछारों के इस्तेमाल समेत बार बार झड़पें हुई हैं। अधिकारी ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि वियतनाम की डूबी नौका के चालक दल के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि यह हमला ऑयल रिग के निकट हुआ। नौका पार्सेल द्वीप के पास के क्षेत्र में थी।

इस संबंध में वियतनाम सरकार की ओर से तत्काल कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन जापान सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने कहा कि यदि यह खबर सही है तो यह एक ‘अत्यंत खतरनाक कृत्य’ है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, May 27, 2014, 10:22

comments powered by Disqus