Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 19:41
बीजिंग: चीन के पूर्वी हिस्से में स्थित एक जूता फैक्टरी में आग लग जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि वेनलिंग सिटी में जूता फैक्टरी में आग लगी। आग से करीब 800 वर्गमीटर के क्षेत्र में सबकुछ जलकर खाक हो गया।
उन्होंने कहा कि आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन दल के लोगों ने 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया गया। आग बुझाने और लोगों को बचाने के काम में अग्निशमन दल के 29 वाहन तथा करीब 100 कर्मचारी लगे हुए हैं। जीवित बचे लोगों की अब भी तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:41