Last Updated: Monday, April 28, 2014, 12:57
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीनी खुफिया एजेंसियों ने 2011 में आस्ट्रेलियाई संसदीय कम्प्यूटर नेटवर्क को हैक कर लिया था और राजनेताओं के दस्तावेज तथा ईमेल तक उनकी एक साल तक पहुंच बनी रही।
आस्ट्रेलियाई फाइनेंशियल रिव्यू ने कहा कि ‘ इस उल्लंघन की जानकारी रखने वाले सात सूत्रों के अनुसार’ चीनी एजेंसियों की ‘‘राजनीतिक जगत में राजनीतिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक लिंक तक’ संभवत: पहुंच रही।
समाचार पत्र ने सुरक्षा एवं संसदीय सूत्रों के हवाले से कहा कि चीनी एजेंसियों ने संसद के कम्प्यूटर नेटवर्क तक पहुंच बना ली जिसके कारण उन्होंने प्रभावशाली ढंग से इस पर नियंत्रण कर लिया। स्थानीय मीडिया ने 2011 में आस्ट्रेलियाई संसदीय कम्प्यूटर नेटवर्क तक संदिग्ध चीनी पहुंच की खबर दी थी।
आस्ट्रेलियाई खुफिया विभाग ने चीनी खुफिया एजेंसियों के इस काम में शामिल होने के संबंध में ‘पूरी तरह स्पष्ट निष्कर्ष’ पर पहुंचने के बाद अपने राजनेताओं को सूचित कर दिया था और सुरक्षा मामलों को देखने वाली संसदीय समिति को भी इस बारे में जानकारी दी थी।
चीन ने संसद के कम्प्यूटरों में सुरक्षित सभी ईमेल, संपर्क डाटाबेस और अन्य दस्तावेजों तक पहुंच बना ली। हालांकि कैनबरा में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 12:57