Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 13:58
बीजिंग : चीनी सेना ने देश के पहले ड्रोन विमान के परीक्षण उड़ान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह जानकारी साउथ चाइना मार्निग पोस्ट समाचार पत्र में शुक्रवार को प्रकाशित खबर से सामने आई है। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, चीन से पहले सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को ड्रोन विमान के निर्माण में महारत हासिल था। इस लिज्जान विमान ने गुरुवार को 20 मिनट के लिए उड़ान भरी।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक पूर्व जनरल ने समाचार पत्र को बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल पूर्वी और दक्षिणी चीन के समुद्री इलाके में गतिविधियों की निगरानी करने में किया जा सकता है और इसके साथ यह पड़ोसी देशों के साथ क्षेत्रीय विवाद को निबटाने में उचित फैसला लेने में भी मदद कर सकता है।
पीएलए के पूर्व मेजर जनरल जु ग्वाग्यु ने कहा, `लिज्जान इस बात का भी प्रतीक है कि किस तरह चीनी सेना का आधुनिकीकरण विकसित देशों से बराबरी कर रहा है।` अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक्स-78बी ड्रोन की तरह इसमें भी डैने लगे हुए हैं। इस लिज्जान ड्रोन को शेनयांग एविएशन एंड हांगडु एविएशयन इंडस्ट्री ने तैयार किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 13:58