ब्रिटीश मौलवी आतंकवाद के मामले में दोषी करार

ब्रिटीश मौलवी आतंकवाद के मामले में दोषी करार

न्यूयॉर्क : अफगानिस्तान में हिंसक जेहाद और अमेरिका में आतंक का प्रशिक्षण शिविर लगाने में मदद करने के आरोपी ब्रिटिश मौलवी को आतंकवाद से जुड़े 11 आरोपों में दोषी करार दिया गया है।

मुस्तफा कामिल मुस्तफा को आगामी सितम्बर महीने में अमेरिकी जिला न्यायाधीश कैथरीन फॉरेस्ट के समक्ष सजा सुनाई जाएगी। मुस्तफा को अबू हमजा के नाम से भी जाना जाता है। साल 1998 में यमन में बंधक बनाए जाने की घटना में शामिल होने को लेकर उसे दोषी करार दिया गया। 1999 में ओरेगन में आतंक का प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने की साजिश तथा 2000 एवं 2001 में अफगानिस्तान में हिंसक जेहाद में सहयोग करने का भी दोषी गया है।

चार सप्ताह की सुनवाई और दो दिनों की बहस के बाद ज्यूरी ने कल सर्वसम्मति से उन्हें 11 आरोपों में दोषी करार दिया । अमेरिकी एटॉर्नी एरिक होल्डर ने कहा कि मुस्तफा ने हिंसक चरमपंथ में सहयोग करने का काम किया है।

मुस्तफा का दोषी करार दिया जाना मैनहेटन के शीर्ष संघीय अभियोजक प्रीत भराड़ा के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है। भारतीय मूल के भराड़ा ने कहा कि मुस्तफा ने जो कहा उसके लिए नहीं, बल्कि जो किया उसके लिए उसे दोषी करार दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 11:11

comments powered by Disqus