ड्रोन हमले में अलशबाब के कमांडर की मौत । commander of Al shabab killed in Drone attack

ड्रोन हमले में अलशबाब के कमांडर की मौत

मोगादिशु : सोमालिया के शहर मोगादिशु में ड्रोन हमले में अल-शबाब के दो आतंकी मारे गए, जिसमें के एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने सोमवार को बताया कि अलकायदा से जुड़े संगठन अल-शबाब के गढ़ जिलिब शहर में उन पर उस वक्त हमला हुआ जब वे वाहन चला रहे थे। हमले में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वाहन पर ड्रोन द्वारा दागे गए मिसाइल से हमला हुआ और उसमें सवार दो लोग मारे गए। दोनों के शव को घटनास्थल पर आए अल-शबाब के सदस्य ले गए। अमेरिकी सेना सोमालिया में अल-शबाब के खिलाफ हमला कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 08:54

comments powered by Disqus