देवयानी प्रकरण से आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता, भारतीय राजदूत से मिले बर्न्‍स

देवयानी प्रकरण से आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता, भारतीय राजदूत से मिले बर्न्‍स

देवयानी प्रकरण से आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता, भारतीय राजदूत से मिले बर्न्‍स वॉशिंगटन : भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक बनाने का काम जारी रखने तथा देवयानी प्रकरण से आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिका के उप विदेश मंत्री विलियम जे बर्न्‍स ने कल विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में भारत के नए राजदूत एस जयशंकर के लिए दोपहर का भोज आयोजित किया था जिस दौरान दोनों के बीच सार्थक बातचीत हुई।

मुलाकात के दौरान दोनों राजनयिकों ने स्वच्छ उर्जा, जलवायु परिवर्तन, रक्षा, आर्थिक और व्यापार वार्ताओं, आतंकवाद से मुकाबले और असैन्य परमाणु घटनाक्रम के मुद्दे पर भारत-अमेरिका के संयुक्त कार्य को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। इसी सिलसिले में दोनों पक्षों ने विभिन्न मुद्दों पर भविष्य की द्विपक्षीय बैठकों तथा विचारों के आदान प्रदान के लिए शुरुआती तैयारी पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि बीते कुछ सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहे हैं और हम दोनों इसे पीछे छोड़ते हुए, अपने सामने मौजूद विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर सहयोग बहाल करने के लिए आगे कदम बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं। बर्न्‍स और जयशंकर ने अमेरिकन एम्बेसी स्कूल सहित कई कथित मुद्दों पर राजनयिक नोट के माध्यम से विदेश मंत्रालय द्वारा उठाए गए अलग अलग मुद्दों पर भी चर्चा की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 10:06

comments powered by Disqus