Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 22:23

काठमांडो : प्रचंड के खिलाफ 19 नवंबर को संविधान सभा चुनावों में करीबी मात खाने वाले सीपीएन यूएमएल उम्मीदवार ने उन पर चुनाव में धांधली की शिकायत दर्ज की है।
प्रचंड ने दक्षिणी नेपाल की सिराहा पांच सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लीलानाथ श्रेष्ठ को केवल 900 मतों से हराकर 15244 मत हासिल किये थे। श्रेष्ठ ने संविधान सभा अदालत में यह शिकायत दर्ज करायी।
आरोप है कि जब मतगणना चल रही थी तब प्रचंड कुछ सौ मतों से श्रेष्ठ से पीछे चल रहे थे लेकिन इसके बाद प्रक्रिया में तीन घंटे के लिए बाधा पड़ी थी।
शिकायत में सीपीएन यूएमएल प्रत्याशी ने चुनाव पर्यवेक्षक, मीडिया रिपोर्ट और मतगणना के आंकड़े सौंपे। श्रेष्ठ ने दावा किया कि दो गांवों के छह मतदान केन्द्रों पर कब्जा किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 22:23