भारत के साथ साझेदारी व्यापक और मजबूत: अमेरिका

भारत के साथ साझेदारी व्यापक और मजबूत: अमेरिका

वॉशिंगटन : भारत के 65 वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को बधाई देते हुए अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी व्यापक और मजबूत है। प्रबंधन और संसाधन उप विदेश मंत्री हीदर हिजिनबॉटम ने कल कहा कि मुख्य बात यह है कि यह (भारत-अमेरिका) साझेदारी व्यापक और मजबूत है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जॉन केरी का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि भारत का गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत के लोकतांत्रिक संस्थान और परंपराएं कितनी मजबूत हैं। यह बात उन्होंने 26 जनवरी से पहले, अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर द्वारा आयोजित एक समारोह में कही।

हिजिनबॉटम ने कहा कि भारत का गणतंत्र दिवस हमें यह भी याद दिलाता है कि हमारी जनता तथा हमारी सरकार के बीच मजबूत रिश्ते हैं, जैसा कि हम अक्सर कहते हैं, दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच हमारे पास रणनीतिक साझेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारे साझा प्रयासों और साझा हितों ने लगातार हमें आगे बढ़ाया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 09:16

comments powered by Disqus