पाकिस्तान में संरक्षण अध्यादेश लागू । conservation ordinance Implement in Pakistan

पाकिस्तान में संरक्षण अध्यादेश लागू

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कल पाकिस्तान का संरक्षण अध्यादेश लागू कर दिया जिसमें कहा गया है कि शासन के आदेश को हर कीमत पर लागू किया जाएगा और आतंक तथा भय पैदा करने वाले सभी तत्वों को ‘राष्ट्र शत्रु’ करार दिया गया है।

अध्यादेश में कहा गया है कि नया कानून देश को कठिन हालात से निपटने में मदद करेगा। इसमें कहा गया है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां को अपने कर्तव्य पालन का कानूनी अधिकार होगा। अध्यादेश में यह भी कहा गया है कि संगठित अपराध के खात्मे के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

अध्यादेश के मुताबिक, शासन के आदेश को हर कीमत पर लागू किया जाएगा और आतंक तथा डर का माहौल पैदा करने वाले तत्वों को देश का दुश्मन माना जाएगा। इसमें कहा गया है कि ऐसे इलाके जहां पर असैन्य बलों को तैनात किया गया है वहां पर किसी भी बड़ी आपराधिक वारदात की छानबीन संयुक्त जांच टीमें करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 12:46

comments powered by Disqus