नवाज शरीफ के बगीचे से अमरूद तोड़ने पर कांस्टेबल बर्खास्‍त

नवाज शरीफ के बगीचे से अमरूद तोड़ने पर कांस्टेबल बर्खास्‍त

लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर तैनात दो कांस्टेबलों को उनके उद्यान से कथित रूप से अमरूद तोड़ने पर बर्खास्‍त किया गया।

लाहौर पुलिस सूत्रों ने कहा कि अबीद और सैफुल्लाह को ‘अपराध’ करने पर अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। उन्‍हें अपराध का दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्‍त किया गया। सुरक्षा प्रभारी ने दोनों कांस्टेबलों को लाहौर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रायविंद में शरीफ के आवास के उन पेड़ों से अमरूद तोड़ते पकड़ा था जिनसे अमरूद तोड़ना मना था।

सुरक्षा प्रभारी ने उच्च पुलिस अधिकारियों के सामने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिन्होंने कान्सटेबलों को सेवा से बख्रास्त कर दिया। लाहौर पुलिस प्रवक्ता ने हालांकि अमरूद तोड़ने के आधार पर कांस्टेबल को बर्खास्‍त करने की बात से इनकार किया।

इससे पहले, शरीफ के आवास पर 27 पुलिसकर्मियों को सेवा से इसलिए निलंबित किया गया था क्योंकि एक बिल्ली ने कुछ मोरों को मार दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 19:22

comments powered by Disqus