देश को दूसरा सोमालिया नहीं बनने देंगे: यूक्रेन के भावी राष्ट्रपति

देश को दूसरा सोमालिया नहीं बनने देंगे: यूक्रेन के भावी राष्ट्रपति

देश को दूसरा सोमालिया नहीं बनने देंगे: यूक्रेन के भावी राष्ट्रपति दोनेत्स्क: विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन में स्थित मुख्य हवाई अड्डे पर कब्जे के लिए हिंसक संघर्ष शुरू हो गया । इस संघर्ष के शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले देश के भावी राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेन्को ने कसम ली कि वह देश को दूसरा सोमालिया नहीं बनने देंगे ।

यूक्रेन के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने दोनेत्स्क के हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन पर कब्जा जमाए हुए विद्रोहियों के हथियारबंद लड़ाकों को हटाने के लिए निशाना साधा लेकिन यह अभियान खूनी संघर्ष में बदल गया ।

कथित मास्को समर्थित उग्रवाद से निपटने के क्रम में कीव सरकार की ओर से उठाया गया यह सबसे कठोर कदम है । इस वर्ष अप्रैल के आरंभ से ही देश के औद्योगिक रूप से समृद्ध पूर्वी भाग में उथलपुथल है और इस अलगाववाद के कारण यूक्रेन के दो टुकड़ों में बंटने का खतरा पैदा हो गया है । यूक्रेन के चुनाव आयोग के प्रमुख ने पोरोशेन्को के राष्ट्रपति चुने जाने की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें 54 प्रतिशत मत मिले हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 09:23

comments powered by Disqus