Last Updated: Friday, February 7, 2014, 21:47
काठमांडो : नेपाल में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने देश में राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के लिए नए सिरे से चुनाव की मांग की है।
सीपीएन-यूएमएल के संसदीय दल के नेता केपी शर्मा ओली ने कहा, ‘संसद को नए जनादेश के मुताबिक नया राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि लोगों ने पिछले साल नवंबर में नई संविधान सभा का चुनाव किया और अब संसद को राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति का चुनाव करना चाहिए।
संविधान सभा की बैठक में ओली ने भारत और चीन जैसे पड़ोसी देशों का हवाला दिया जहां राष्ट्रपति का तय कार्यकाल है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 21:47