Last Updated: Friday, November 22, 2013, 13:57

काठमांडो : नेपाल में संविधान सभा के चुनाव के लिए हो रही मतों की गिनती के शुरुआती रूझान में आज माओवादी पार्टी से अलग हुए धड़े सीपीएन-यूएमएल और नेपाली कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। यह संविधान सभा देश में वषरें से जारी राजनीतिक उथलपुथल को खत्म करने के लिए एक नए संविधान का मसौदा तैयार करेगा।
अब तक घोषित चुनावी नतीजों के मुताबिक, सीपीएन-यूएमएल ने इस चुनाव में 42 सीटें अपने कब्जे में की है। वहीं नेपाली कांग्रेस (एनसी) ने 38 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि यूसीपीएन-माओवादी आठ सीटों पर जीत के साथ सबसे पीछे चल रही है। इसके अलावा एनसी 66 सीटों पर आगे चल रही है, तो सीपीएन-यूएमएल 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं यूसीपीएन-माओवादी को 13 सीटों पर बढ़त हासिल है। अभी तक जारी नतीजों में सीपीएन-यूएमएल के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल दो विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचित हुए हैं।
इसके अलावा एकीकृत सीपीएन-माओवादी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला, वरिष्ठ नेताओं शेर बहादुर देउबा और कृष्णा सितौला ने भी अपनी सीटों पर जीत दर्ज की है। मतगणना के बाद 601 सदस्यीय सभा एक नया संविधान तैयार करेगी।
इस सभा के लिए 240 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान से और 335 सदस्य आनुपातिक मतदान प्रणाली से चुने जाएंगे और शेष 26 सदस्यों को सरकार नामित करेगी। नयी संविधान सभा एक नया संविधान का मसौदा तैयार करेगी, जिसका मकसद देश में कई साल से जारी राजनीतिक अनिश्चितता और उथलपुथल को खत्म करना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 13:57