Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 18:46
काठमांडो : नेपाल में संविधान सभा के चुनाव में मतगणना के आखिरी दौर में पहुंचने के साथ नेपाली कांग्रेस ने सीपीएन-यूएमएल पर 14 सीटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए है। प्रचंड की पार्टी तीसरे स्थान पर छूट गई है। प्रत्यक्ष मतदान के तहत आने वाली 240 सीटों में से 239 पर मतगणना पूरी हो गई है। नेपाली कांग्रेस ने 105 और सीपीएन-यूएमएल ने 91 सीटें जीती हैं।
प्रचंड के नेतृत्व वाली यूसीपीएन-माओवादी ने 25 सीटें हासिल की है तथा दूसरे दलों के खाते में 18 सीटें गई हैं। सीपीएन-यूएमएल आनुपातिक मतदान प्रक्रिया में 207,000 मतों के साथ आगे चल रही है। नेपाली कांग्रेस को 189,000 और माओवादी पार्टी को अब तक 118,000 मत मिले हैं।
मतगणना के बाद 601 सदस्यीय सभा एक नया संविधान तैयार करेगी। इस सभा के लिए 240 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान से और 335 सदस्य आनुपातिक मतदान प्रणाली से चुने जाएंगे और शेष 26 सदस्यों को सरकार नामित करेगी।
नयी संविधान सभा एक नया संविधान का मसौदा तैयार करेगी, जिसका मकसद देश में कई साल से जारी राजनीतिक अनिश्चितता और उथलपुथल को खत्म करना है। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 301 सीटों की जरूरत होगी। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला और सीपीएन-यूएमएल के नेता माधव कुमार नेपाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 18:46